जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खापास्वामी के ग्राम छावड़ी भुतहा में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के सातवें दिन भागवत आचार्य रोहितानंद शास्त्री वृंदावन धाम द्वारा 8 मई बुधवार को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं अंतिम उपदेश की कथा का बखान किया गया। जहां उन्होंने सुदामा श्री कृष्ण की अटूट मित्रता की कथा का बखान किया जहां मित्रता उच्च नीच से परे है और मित्र मित्र होता है जो किसी भी रूप में स्वीकार किया जाता है की बात कही इसके उपरांत भागवत स्थल परिसर में श्री राम सत्ता का आयोजन किया गया जहां पर क्षेत्र की अलग-अलग मंडलों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें ग्रामीण जमकर झूमे उनके तौर पर महिलाओं ने भजनों पर मंत्र होकर नृत्य की प्रस्तुति दी। 9 में गुरुवार को सत्ता समापन हवन भंडारा का आयोजन किया जाएगा आयोजक ग्रामीणों ने समस्त क्षेत्र वासियों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण का धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।
सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं अंतिम उपदेश के साथ रामसत्ता का हुआ शुभारंभभागवत कथा का छटवां दिन
May 08, 2024
0
सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं अंतिम उपदेश के साथ रामसत्ता का हुआ शुभारंभ
Tags

