छिंदवाड़ा ।भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर नगर में ब्रह्म समाज कल्याण मंडल युवा प्रकोष्ठ एवं ब्रह्म समाज कल्याण मंडल युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के द्वारा 11 मई शनिवार को परशुराम वाटिका मैं शाम 7:00 बजे गणेश स्तुति और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद से प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता और बच्चों द्वारा फैंसी कम्पटीशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गायन, लघु कहानियों द्वारा हुआ।ब्रह्म सभा के सदस्यों ने रमेश कुमार दूबे और विजय पांडे का स्वागत पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया। तत्पश्चात् रमेश दुबे और विजय पाण्डे ने वरिष्ठों का पुष्प मालाओं से सम्मान किया। कार्यक्रम में आये सभी ब्राह्मणों का पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया। उसके बाद बच्चो को पुरस्कार प्रदान किये और सर्टिफिकेट वितरणकिया गया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। प्रसाद वितरण के बाद
कल्याण मंडल अध्यक्ष विजय पांडे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती विभूति राकेश दुबे युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने समस्त सावजातीय बंधुओं एवं नगर वासियों का धन्यवाद किया और धार्मिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति देने की अपील की और कार्यक्रम का समापन किया।

