जुन्नारदेव में जबलपुर वित्तीय विभाग की कार्यवाही जारी
मामला जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय का
जुन्नारदेव ----- जबलपुर वित्त विभाग की टीम द्वारा जुन्नारदेव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश दी गई है जहां पर वर्ष 2018 से 2021 तक के वित्तीय लेन-देनों की जांच चल रही है। इसके ठीक 6 माह पूर्व जिला कौशल विभाग की टीम ने भी यहां पर व्यक्ति लेने की जांच की थी इसके बाद जबलपुर वित्त विभाग की टीम जुन्नाडो विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जांच करने पहुंची है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में एक करोड रुपए से अधिक राशि की वित्तीय अनियमितता हुई है इसमें तत्कालीन बीईओ भी जांच के दायरे में है। वही मिली जानकारी अनुसार टीम आगामी 2 से 3 दिनों तक और जांच कर सकती है वर्तमान में पिछले वर्षों की फाइलें खोली जा रही है और दस्तावेजों को खंगाल जा रहा है अब देखना यह है कि करोड़ों के इस गबन मामले में कितने लोगों पर गाज गिरती है।
इनका कहना है ----- जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम द्वारा जांच जारी है। जांच उपरांत ही जानकारी दिया जाना संभव होगा।
ओपी जोशी
बीईओ जुन्नारदेव

