जुन्नारदेव ----- नगरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है हर गली कूचे में इनकी तादाद तेजी से बढ़ रही है जिससे आमजन खासा परेशान है। यह आवारा कुत्ते सड़क पर चलने वाले आम जनों को अपना शिकार बना रहे हैं। मंगलवार शाम को नगर के वार्ड क्रमांक 9 में एक 10 वर्षीय बालिका को आवारा कुत्ते ने काट लिया इसके बाद उसे तत्काल स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया। मिली जानकारी अनुसार आसना नामदेव पिता धर्मेंद्र नागपुर निवासी अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए हैं। बच्ची घर के बाहर खेलने के लिए निकली जहां पर उसे आवारा कुत्ते ने हाथ में काट लिया इसके बाद बच्ची रोते हुए अपने परिजनों के पास गई जहां परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक को दिखाकर उसका उपचार कराया, वहीं नगर वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों को नगर से खदेड़ा जाए।
आवारा कुत्तों के हमले से बालिका हुई घायल
May 08, 2024
0
आवारा कुत्तों के हमले से बालिका हुई घायल
Tags

