मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन जी के निर्देशन में व विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक ०8/ ०5 /2024 को अध्यक्ष श्रीमती जीतिका विश्वकर्मा द्वारा कन्या माध्यमिक शाला दमुआ मे सेक्टर क्रमांक 5 के सभी ग्रामीण क्षेत्रो की प्रस्फुतन समितियो की सेक्टर बैठक रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में विकास खंड अधिकारी श्री संजय बामने जी के द्वारा द्वारा सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। तत्पश्चात बैठक में श्री संजय बामने जी के द्वारा जल संरक्षण के. वाई .सी. ग्राम विकास प्रसफुटन समिति के कार्य व शासन द्वारा प्रसारित योजनाओं की जानकारी पेसा एक्ट व पेसा एक्ट व अन्य अन्य जानकारियां प्रदान की गई अध्यक्ष श्रीमती जीतिका विश्वकर्मा द्वारा सभी ग्रामीणों को मोटिवेट करते हुए कहा गया किअपनी सकारात्मक सोच व विनम्रता का भाव हमारे स्वयं के विकास व ग्राम के विकास में सहायक होता है सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा । जागरूकता लाने के लिए हमें एकता का परिचय देना होगा । तभी हम विकसित व जागरूक समाज की स्थापना कर पाएंगे। सहायक शिक्षक श्री सराठे जी के द्वारा भी समाज हित अपना उद्बोधन दिया गया। बैठक में सभी ग्रामीणों के प्रसफुटन समिति अध्यक्ष पुतन लाल कोई श्री लाल नारे सुनील धुर्वे मनीष नारे मेहत लाल रामपाल दर्शमा सोहनलाल जितेंद्र प्रियंका नररे किरण नररे नजरू परते भूरेलाल मंसू लाल बाबूलाल बिपतियाबाई किशोरी लाल व अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष श्रीमती जीतिका विश्वकर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया।

