छिन्दवाड़ा/ मण्डल हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2023-24 में 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाली जिले की शासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आज जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाडा संपन्न हुई। जिले की सभी शासकीय शिक्षण संस्थाओं में से 60 हाईस्कूलों एवं 34 हायर सेकेण्डरी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहा है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने मण्डल परीक्षा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2023-24 में कम परीक्षा परिणाम लाने वाली संस्थाओं के प्रत्येक प्राचार्य से पृथक-पृथक चर्चा कर न्यूनतम परीक्षा परिणाम प्राप्त होने वाले कारणों की समीक्षा की और कम परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिन विषयों में कम परीक्षा परिणाम प्राप्त हुये हैं उन विषय शिक्षकों व संबंधित प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी।
बैठक में प्राचार्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जिन विषयों के विषय शिक्षक संस्था में पदस्थ नहीं थे अथवा अतिथि शिक्षकों द्वारा वहाँ पर अध्यापन कार्य कराया गया तथा जिन सस्थाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित नहीं रही, उन संस्थाओं में परीक्षा परिणाम न्यूनतम रहा। प्राचार्यों ने बताया कि अधिकांश सस्थाओं में कक्षा 10वीं में सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित विषय के परीक्षा परिणाम कम प्राप्त होने तथा कक्षा 12वीं में अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में परीक्षा परिणाम कम प्राप्त होने के कारण संस्था का परीक्षा परिणाम न्यूनतम रहा है। समीक्षा बैठक में सभी प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा उपरान्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक संस्था के पूरक प्राप्त विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए ग्रीष्म अवकाश में अतिरिक्त कक्षाओं का सांचालन करना तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का तत्काल शत-प्रतिशत नामांकन 'रुक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही आगामी शिक्षण सत्र में परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए संस्थाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, अध्यापन कार्य में गुणवत्ता लाने एवं कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के आयोजन संबंधी सलाह दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी शिक्षण सत्र में परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए विषय विषेशज्ञों द्वारा जिले की सभी संस्थाओं के विषय शिक्षकों को परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए किये जाने वाले प्रयासों का प्रशिक्षण दिया जायेगा और विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर निरीक्षण दलों का गठन कर जिले की सभी संस्थाओं की सतत् मॉनीटरिंग की जायेगी। साथ ही कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला एवं विकासखण्ड के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जिले की एक-एक शैक्षणिक संस्था को गोद लेकर संस्थाओं की सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिये गये हैं। इस समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल के साथ ही सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री डी.पी.डेहरिया, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग श्री उमेश सातनकर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री अवधूत काले ने विषेश रूप से अपनी उपस्थिति प्रदान कर आगामी शिक्षण सत्र में परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए किये जाने वाले प्रयासों से प्राचार्यों को अवगत कराया ।

