यज्ञ के मंत्र उच्चारण के साथ श्री राम सत्ता का हुआ प्रारंभ
जुन्नारदेव ----- नगर की समीपस्थ ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला की पहली पायरी देवस्थली में स्थित मां काली मंदिर में सात दिवसीय श्री मृत्युंजय यज्ञ का आयोजन 30 अप्रैल से किया गया था 5 में को यज्ञ के मंत्र उच्चारण के बीच श्री राम सत्ता का शुभारंभ भी मंदिर परिसर में किया गया सोमवार 6 में को यज्ञ की अग्नि में पूर्णाहुति डाल मृत्युंजय यज्ञ का समापन के साथ ही श्री राम सत्ता का समापन भी किया जाएगा। महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण यज्ञ आचार्य पंडित राजेश शास्त्री उज्जैन, पंडित हरीश शास्त्री उज्जैन एवं पंडित जगदीश शास्त्री नर्मदा पुरम द्वारा किया गया। यज्ञ आयोजन नीरज सिंह राजपूत धनराज कुमरे सहित समस्त ग्रामवासी जुन्नारदेव विशाला ने विधानसभा क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से यज्ञ समापन अवसर पर उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

