जुन्नारदेव ---- बारिश के दौरान मेंटेनेंस कार्य सही ढंग से न होने के कारण जगह-जगह विद्युत पोल पर करंट की स्थिति बन रही है बीते दिवस नगर के वार्ड क्रमांक 10 में विद्युत पोल में करंट आने के बाद एक गए पोल से टकराने से मौत हो गई थी अब वही दूसरा मामला जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिछेड़ा में सामने आया है जहां पर 27 जून को सुबह लगभग 9:30 बजे राकेश पिता श्री यदुवंशी अपने मवेशी गाय भैंस लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था पेज नदी की पुलिया के पास बिजली पोल में करंट आने से राकेश यदुवंशी की भैंस करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत होने की बात कही गई है वही भैंस के मालिक ने लगभग 80000 की भैंस होने की बात कही है।
नगर के वार्ड क्रमांक 10 में 11 केवी खंबे के तार टूटने की कगार पर ---- नगर के वार्ड क्रमांक 10 विनोद साहू के घर के पीछे 11 कवि लाइन के खंभे पर झूल रहे विद्युत तार कभी भी धराशाई हो सकते हैं वार्ड वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि खंभे के तार कभी भी नीचे गिर सकते हैं खंबे पर लगे हुए उपकरण क्वालिटी युक्त नहीं है और वर्तमान में जर्जर भी हो चुके हैं ऐसे में तार गिरने से बड़ा हादसा घटित हो सकता है वार्ड वासियों ने सीख रही दृष्टि कारण कार्य कराए जाने की मांग विद्युत विभाग से की है।

