जिला स्पोर्ट्स ग्रेपलिंग संघ द्वारा आयोजित पहली जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन शहर के विद्या देवी शुक्ला महाविद्यालय प्रांगण में 27,28 जून तक अयोजित की गई है। जिला ग्रेपलिंग संघ के सचिव/अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,कोच योगेश रुखमांगद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 60 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता को अंडर 9,11,13,15,17 बालक बालिका खिलाड़ी में मध्य उम्र एवं वजन के अनुसार संचालित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी विकास विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुरोध शर्मा, आई मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष निलेश शुक्ला,ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के संचालक निखिलेश उपाध्याय,जिला स्पोर्ट्स ग्रेपलिंग संघ के उपाध्यक्ष श्री विवेक चंद्रवंशी उपस्थित रहे। अतिथियों और माता पिता के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र ,मेडल,ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एवम इस प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा जो कि आगामी तिथि पर इंदौर में आयोजित की जायेंगी।
जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ।
June 28, 2024
0
जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ।
Tags

