समय-समय पर अमरवाड़ा से बटकाखापा चले बस आवागमन करने वाली यात्रियों को ना हो परेशानी -- बटकाखापा ग्रामवासी
बटकाखापा :-- मां त्रिपुर सुंदरी बस मालिक के खिलाफ बटकाखापा के ग्राम वासियों ने पुलिस थाना बटकाखापा में की शिकायत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हम समस्त ग्रामवासी बटकाखापा क्षेत्र से हैं जो हर रोज छिंदवाड़ा एवं अमरवाड़ा जाते हैं 5:30 के पश्चात मां त्रिपुर सुंदरी बस के मालिक नरेन्द्र पटेल की बस का परमिट शाम 6:15 बजे अमरवाड़ा से बटकाखापा आने का है नरेंद्र पटेल द्वारा 5:30 तक की गाड़ियों को जल्द ही अमरवाड़ा बस स्टैंड से छुड़वा दिया जाता है एवं स्वयं की गाड़ी सही समय पर नहीं चलता इस कारण हम आदिवासी लोगों को अमरवाड़ा में रुकना पड़ता है जिस कारण हमें काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है साधन नहीं होने के कारण मजबूरी में अमरवाड़ा में सड़क में रात काटना पड़ता है और हम सभी निवेदन चाहते हैं कि सही समय पर अपने परमिट पर गाड़ी चलाने का कष्ट करें और अगर नरेंद्र पटेल गाड़ी नहीं चलाना चाहते हैं तो अपना परमिट छोड़ दें जिससे कि दूसरा बस वाला परमिट लेकर 6:15 का टाइम लेकर बटकाखापा आ सके ताकि हम ग्रामवासी सब अपने घर सही समय पर पहुंच सके । और हम सभी बटकाखापा पुलिस से निवेदन चाहते हैं की मां त्रिपुर सुंदरी की बस के मोटर मालिक नरेंद्र पटेल की बस को सही समय पर अपनी गाड़ी चलाने का संचालन करने का कष्ट करें जो समस्या हमें आवागमन में वर्धित हो रही है उसे समस्या को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें और टाइमिंग टू टाइमिंग बस चले जिससे कि बटकाखापा के ग्राम वासियों को और आसपास के क्षेत्र को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

