जुन्नारदेव ----- विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरिया के बस स्टैंड पर अज्ञात वाहन चालक ने गाय के बछड़े को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। गाय का बच्चा उठा और मार्केट तक पहुंचा और कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। बाद ग्रामीणों ने डुंगरिया पंचायत के सचिव को फोन पर इसकी सूचना दी मार्केट एरिया में गाय के बच्चे की मौत हो गई है जिसके लिए गाड़ी की जरूरत पड़ रही है। सचिव ने कहा जिसकी गाय का बच्चा हो उसे बोलकर गाड़ी मंगवा लो और पंचायत से गाड़ी देने को मना कर दिया गया, पंचायत से कोई मदद नहीं मिलेगी। इसके बाद ग्रामीण लोगों ने पिकअप वाहन से बछड़े को उठाकर पिकअप में रखवाया और अंतिम संस्कार किया।

