क्षेत्र में चल रहे रेत व्यापार को बंद करके दिखाये ,,,
काफी समय से क्षेत्र में चल रहा है अवैध व्यापार,,
क्षेत्र के तीन चार लोगों द्वारा किया जाता है व्यापार,,
व्यापार में ट्रक से लेकर ट्रैक्टर दोनों का होता है उपयोग,,
व्यापार ऐसे नहीं चलता रेत माफिया देते हैं मंथली,,,
जुन्नारदेव गुड्डी अंबाडा क्षेत्र में निवासरत लोगों का ऐसा मानना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव क्षेत्र में चल रहे व्यापार को बंद करके दिखाये तो जाने, क्षेत्र के लोगों ऐसा मानना है कि यह व्यापार क्षेत्र में काफी समय से चल रहा है क्षेत्र में इस व्यापार को तीन चार लोगों द्वारा किया जाता है ट्रक से लेकर ट्रैक्टर दोनों का उपयोग होता है जहां जैसी जरूरत पड़ जाए क्षेत्र के लोगों का ऐसा भी कहना है की रेत माफिया इस व्यापार को ऐसे ही नहीं चलते उसके लिए जवाबदारों को प्रतिमाह मंथली भी देते हैं।
सनत रहे कि समूचा क्षेत्र कोयलांचल से संबंध रखता है क्षेत्र में कोयले की खदानें चलने से सैकड़ो की संख्या में कोयला श्रमिक एवं अधिकारी दोनों कार्यरत हैं खदानों में कार्य करने से उनके पास रूपयों की कोई कमी नहीं रहती इसके अलावा क्षेत्र में ग्राम पंचायत अंबाडा से पालाचौरई है, जो बड़ी पंचायत में शुमार है इसके अलावा आसपास पंचायत रिछड़ा से लेकर केवलारी, नजरपुर, जमकुंडा एवं बुररी कला सहित अन्य 5, 6 ग्राम पंचायत है जहां निर्माण कार्यों को लेकर प्रतिवर्ष शासन लाखों रुपए आते है।
निर्माण कार्यों में रेत जरूरी
क्षेत्र में निवासरत कोयला कोयला श्रमिक हो या अधिकारी और चाहे तो ग्राम पंचायते यदि इन्हें छोटे-बड़े निर्माण कार्य करने हैं तो उसमें रेत का उपयोग होना वेहद जरूरी है क्योंकि रेत के बिना निर्माण कार्य संभव नहीं।
रेत माफिया की शरण में जाते
कोयला खान श्रमिक, अधिकारी एवं पंचायते जब भी निर्माण कर करने को सोचते हैं, तो उसमें रेत बहुत जरूरी होती है इस बात को ले ये रेत माफिया की शरण में जाते, एवं नगद पेमेंट दे अपने निर्माण कार्य के लिए रेत लेते है।
माफिया जाते अधिकारियों की शरण में
रेत की बढ़ती मांग को देख रेत माफिया के चेहरों पर प्रसन्नता आ जाती पर इस व्यापार को नियमित एवं बिना रोक-टोक के चलाने वह जवाबदारों की शरण में जाते एवं प्रतिमा की मंथली सेट कर देते जब यहां व्यापार चलता है।
जवाबदारों पर हो कार्यवाही
प्रदेश के मुख्यमंत्री क्षेत्र में चल रहा रेत का अवैध व्यापार बंद हो यदि इसकी सुखद कल्पना करना हैं तो जो जवाबदार लोग शासन से वेतन लेने के साथ इनसे मंथली लेते हैं, इन पर कार्यवही कर दें तो व्यापार अपने आप बंद हो जायेगा।

