छिंदवाड़ा/सौसर- छिंदवाड़ा-नागपुर नेशन हाइवे पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से नागपुर की तरफ जा रही एक कार लोधीखेड़ा के पास अचानक धू-धू कर जल उठी, कार में दो लोग सवार थे, आग लगते ही समय रहते कार सवार लोगो ने वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, घटना में कार सवार पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे है, बताया जा रहा है कार में आगे की तरफ आग लगी थी, इस आगजनी की घटना में कोई हताहत तो नही हुआ पर कार को काफी नुकसान पहुंचा है, कार आधे से ज्यादा जल कर राख में तब्दील हो गई है, सूचना पर पहुंचे फायर वाहन ने आग पर काबू पाया, वही जानकारी लगते ही लोधीखेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, ममाले की जांच की जा रही है, कार में आग किस वजह से लगी इसका पता लगाया जा रहा है, अगर समय रहते वाहन में सवार लोग कार से बाहर नहीं निकलते या आग लगने के बाद वाहन लॉक हो जाता तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।

