मनेरेगा और महिला बाल विकास के अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य
बोरगांव। मनेरेगा और महिला बाल विकास के अंतर्गत पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य 11 लाख 22 हजार के लागत से किया जा रहा है। सरपंच पंकज दातारकर ने बताया कि आंगनबाड़ी में छोटे बच्चों की पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवाएं के लिए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य योजना के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं आंगनबाड़ी सुपरवाइजर का कहना है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र स्वंय के भवन में संचालित होने से विभाग के एकरूपता आएगी जिससे लोगों की केंद्र की जानकारी सुलभ होगी तथा लोगों को सुविधाएं प्राप्त होगी।

