प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के द्वारा विश्व दर्शन भवन में प्रथम संस्थापिका योग शक्ति जगदंबा सरस्वती का पुण्य स्मरण दिवस सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में मनाया गया !
इस कार्यक्रम में पीतांबर डोड़आनी , रामभरोस पटेल हेमंत गोदरे सुधीर चौधरी नरेंद्र वर्मा सौरभ , बीके शक्ति बीके ममता एवं बीके गणेशी की उपस्थिति में दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया एवं सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया ! ब्रह्माकुमारी गणेशी दीदी ने बताया कि जगत अंबा सरस्वती यज्ञ की प्रथम कन्या थी अपने चरित्र और गुण को इतना ऊंचा और महान बनाया कि आपके जीवन को देख संस्था की सभी ब्रह्माकुमारी बहनों को विश्व कल्याण हेतु समर्पित होने को प्रेरणा मिलती रही हजारों लाखों लोगों को जीने की एक नई रहा मिलने लगी।
इस अवसर पर सभी को ब्रह्मा भोजन करवाया गया!

