जिला छिंदवाड़ा के ग्राम पुलपुलदोह निवासी शहीद के घर आज जिले के कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने पहुंच कर शहीद कबीरदास उईके के परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया । और शासन से मिलने वाली समस्त सुविधाओ के बारे में अवगत कराया ।
ज्ञात हो श्री कबीर दास जी के जम्मू में आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हो गए हैं उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से कल सुबह 6.45 पर नागपुर पहुंचेगा, यहाँ से सड़क मार्ग से ( पाटन सांवगी- सवरनी- सोनपुर- धनेगांव वाला रूट) से पार्थिव शरीर को खमारपानी होते हुए पुलपुलडोह ले जाया जाएगा।
आज पूरा दिन प्रशासन के समस्त अधिकारी राजकीय सम्मान की तैयारी का जायजा लेने एवं तैयारी करने के लिए शहीद के गांव में मौजूद रहे ।
यहाँ राजकीय सम्मान से शहीद कबीरदास उइके का अंतिम संस्कार होगा।

