जुन्नारदेव ---- विगत दिनों काली माटी वन ग्राम से शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव तक सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा था। निर्माण कार्य के दौरान शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से लगभग 200 मीटर सड़क निर्माण का कार्य अपूर्ण रह गया है, वही ठेकेदार द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य को स्वीकृति नहीं मिली है, ऐसे में महाविद्यालय के 2000 से अधिक विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय का स्टाफ इस सड़क से आवागमन करता है जो वर्तमान में जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है, इसे लेकर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित सोनी एवं सदस्य राहुल निरापुरे द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात की गई, जिसमें अधिकारियों द्वारा जून जुलाई माह में सड़क निर्माण की बात कही गई है। अब देखना यह है कि आगामी एक माह में विद्यार्थियों को लगभग 200 मी छूटी हुई सड़क का लाभ मिलता है या फिर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हवा हवाई बातें कर रहे। फिलहाल जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही सड़क का लाभ महाविद्यालय के विद्यार्थी और स्टाफ को दिलाए जाने की बात कही गई है।

