जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत नवेगांव क्षेत्र में विद्युत मंडल की लापरवाही की वजह से खेत में लगा बिजली का पोल टूटकर महिला के ऊपर गिर जाने से उसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार नवेगांव क्षेत्र के मनकूघाटी पंचायत के ग्राम टोईढाना ग्राम में दिन रविवार 23 जून को खेत में बुवाई कर रही बलवती यदुवंशी के ऊपर विद्युत पोल गिर जाने से गंभीर चोट आई जिन्हें तुरंत 108 की मदद से जुन्नारदेव अस्पताल ले जाया गया वहां से छिंदवाड़ा रेफर किया था परंतु स्थिति को देखते हुए उसे परासिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां पर उसकी मृत्यु हो गई नवेगांव डी सी में लगभग 70 किलोमीटर लाइन 440 बोल्ट का विस्तार होता है इसमें लगभग 100 गांव से होते हुए गुजरती है परंतु हर गांव में बिजली के तार नीचे से झूल रहे हैं, हमेशा दुर्घटना बने रहने की समस्या बनी रहती है बिजली विभाग को बार-बार ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है की तार झूल रहे बिजली विभाग के कर्मचारी उनकी बात को सुनकर अनसुनी कर दे रहे हैं जिससे यह दुर्घटना हो रही है। किसान अपने खेतों में बोवनी भी अच्छी तरीके से नहीं कर पा रहे हैं जिससे खेती भी प्रभावित हो रही है। बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर पैसे तो निकल रहे हैं लेकिन मेंटेनेंस कहां हो रहा है पता ही नहीं जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा सीपत राम यदुवंशी ने विभाग को लापरवाही के लिए कई बार अवगत कराया था फिर भी बिजली विभाग मैं कोई सुधार नहीं हो पाया है ग्रामीणों ने अपनी बात नवागत सांसद विवेक बंटी साहू के समक्ष रखने की बात कही है।

