जिला छिंदवाड़ा घटिया एंव गुणवत्ताहीन पुलिया का हो रहा निर्माण कार्य
सामान्य वन विभाग बिछुआ काफी समय पहले से सुर्खियों में है
वन परिक्षेत्र सामान्य बिछुआ के द्वारा सर्किल आमाकुही के सुरंगी बीट मुड़ीढाडा पुलिया निर्माण कार्य को ग्रामीण कर रहे थे उससे उपर कि गलती कि गई है बीना तकनीकी व्यक्ती प्रकाश सहारे को काम का ठेका विभाग ने दे दिया जिसमे गलती कि पराकाष्ठा कर दि गई। ज्ञात हो कि मुंडीढाना नाले पर पुलिया बनाने हेतू वन समिती एंव ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कराया गया था जिसका निर्माण कार्य कराने कार्य एजेंसी वन विभाग को 3लाख 75हजार रूपए दिए गए लेकिन विभाग ने नौसिखिए ठेकेदार को ठेका दे दिया जिस नाले का पानी निकालकर रास्ता बनाना था उसका उल्टा कर पुलिया पाईप को गलत दिशा मे डाल दिया गया किसान के विरोध के पश्चात एक नही सुनी गई जब किसान एंव पंचायत के सदस्य ग्रामीणो के द्वारा पंचनामा तैयार कर जनसुनवाई मे कलेक्टर महोदय के पास पहुंचा तब जाकर ग्रामीणो ने सरपंच रूखमा वन समिती अध्यक्ष रामसती भलावी एंव संतोष भलावी भाजपा अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष के विरोध के बाद काम को रोका गया जिसके तहत निर्माण मे तकनीकी खामीया गुणवात्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है और वन विभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त करने फोन किया गया तो हमेशा कि तरह कवरेज से बहार होने कि मोबाइल फोन से सुचना मिलती रही।डिप्टी सहाब को बामुश्किल फोन लगा तो मेरे पास कोई जानकारी नही है रेंजर मेडम से बात करने कहा गया। रेंजर मैडम से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा भी फोन नहीं उठाया गया
बिछुआ वन विभाग के अधिकारी कभी भी फोन रिसीव नहीं करते

