छिंदवाड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में बहुत से सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी , मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर देश में मतदान नही करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की माँग की। ज्ञापन में बताया कि - सम्पूर्ण देश की जनसंख्या लगभग 140 करोड़ है । मतदाता 97 करोड़ हैं । जिसमें लगभग 60 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। मतलब लगभग 61 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया । लगभग 35 करोड़ मत प्राप्त करने पर नई सरकार सत्तारूढ़ हो जाती हैं । कुल मतदाता की संख्या से 35 करोड़ कम करने पर ज्ञात होता हैं 62 करोड़ मतदाता पक्ष में नही है । जिससे भविष्य में गलत आदमी के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना ज्यादा है ; जो देश हित में नहीं है । यह सब समस्या लगभग 40 करोड़ मतदाता के कारण है जो मतदान करने गया ही नही । मेरा जिला इससे अछूता है यहाँ रिकॉर्ड 81 प्रतिशत मतदान हुआ है । सरकार को चाहिए अत्यधिक मतदान के लिए कड़े कानून बनाये जो मतदाता जानबूझकर कर मतदान करने नहीं गया उसको सरकारी तथा गैर सरकारी

