माहुलझिर में राजस्व टीम पर हमला, पटवारी से मारपीट
छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना अंतर्गत के ग्राम दहियार में जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पटवारी, आवेदक समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट की गई। पटवारी की शिकायत पर माहुलझिर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि दहियार निवासी मनमोहन साहू ने जमीन के सीमांकन और कब्जा दिलाने आवेदन किया था। इसके तहत शनिवार को पटवारी अनिल टेकाम अपनी टीम पटवारी अंकित सोनी,अश्वनी नवरेती, सरोज शेंडे और आवेदक मनमोहन साहू के साथ जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे। इस दौरान डेहरिया परिवार के सदस्यों ने पटवारी अनिल टेकाम समेत अन्य लोगों का रास्ता रोककर लाठी व पत्थर से हमला कर दिया था। पटवारी अनिल टेकाम की शिकायत पर कमलेश डेहरिया, भूरेलाल डेहरिया, कैलाश डेहरिया, हल्के डेहरिया, मनोज डेहरिया समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 332, 353, 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है।वही ग्राम दहियर के विनोद डेहरिया नाम के हरिजन लडके ने आरोप लगाया हे की तामिया के रहने वाले मनमोहन साहू के कहने पर पुलिस ने उसे घर से उठाया और फिर थाने ले जाकर उनकी जमकर पिटाई की उसके बाद उसके ऊपर पेशाब कर दिया ऐसा विनोद डेहरिया ने पुलिस वाले पर आरोप लगाया है वही जब हमने जुन्नारदेव एसडीओपी राजेश कुमार बंजारे से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की माहुलझीर थाना में हमने सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की है जिसमे ऐसा कुछ नही पाया गया है जो विनोद डहरिया ने आरोप लगाए हे।

