तामिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आज सोमवार के दिन डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली पहला केश आज दोपहर में एक व्यक्ति अपने पिता जी को गंभीर हालत में तामिया हॉस्पिटल लेकर आया जहा अस्पताल में कोई डॉक्टर नही मिला जिससे मरीज और उसके परिजन परेशान होते नजर आए वही जब अस्पताल में उपचार नही मिला तो मरीज के बेटे ने एंबुलेंस को कई बार फोन लगाया लेकिन कोई एंबुलेस नही मिली ,पर तामिया हॉस्पिटल में दो एंबुलेस खड़े होने के बाद भी मरीज के परिजन प्राइवेट वाहन से मरीज को छिंदवाड़ा लेकर गए, वही दूसरा केस भी देखने को मिला जब तामिया निवासी एक व्यक्ति को सीने में दर्द होने के कारण मरीज के परिजन हॉस्पिटल लेकर आए जहा फिर कोई भी डॉक्टर नही मिले जिससे मरीज के परिजन उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास लेजाकर इलाज करवाया,तभी तीसरा केश भी देखने को मिला एक मासूम बच्ची को लेकर एक लड़का अस्पताल लेकर आया उस लड़के ने बताया की 4 बजे से हॉस्पिटल आया हु अभी तक कोई डॉक्टर नही जिससे मासूम बच्ची और परिजन परेशान होते नजर आए ,तभी एक एक्सीडेंट केस में घायल व्यक्ति को तामिया हॉस्पिटल लेकर आए जिसे भी समय पर कोई इलाज नहीं मिला। तामिया हॉस्पिटल में मरीजों को समय पर इलाज नही मिल पा रहा हे वही डॉक्टर अस्पताल में नही रहते हैं और अगर किसी मरीज का इलाज भी करते हे तो अस्पताल में सारी दवाइया रहने के बाद भी गरीब आदिवासी मरीजों को प्राइवेट दवाइया बाहर मेडिकलो से लाने को बोलते है जिससे आमजन मानस बहुत परेशान हो रहे हे अब देखना ये हे की उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हे।

