सच की आखें
जिला पाँडूरना सौसर आज संदीप भक्ते भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पत्रकार का मानाया गया जन्म दिन जिला महामन्त्री राहुल मोहोड मंडल अध्यक्ष दर्शन झाड़े महामन्त्री नरेंद्र कुकडे रामकृष्णा वकोड़े खुशाल् ऊफाट गोलू वाडेकर योगेश सोनेकर परसराम राणे सुभाष नामदेव रवि धुर्वे दिनेश भकने भारती चन्दनकर और भरतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता की उपस्थिति में मनाया गया जिसमे सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया और सभी ने शुभकामना देकर बड़े ही उत्साह के साथ सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही *पत्रकार संघठनों* ने भी जन्म दिन की शुभकामना दी और सभी पत्रकार साथियों ने जन्म दिन के अवसर पर संदीप भक्ते का जन्म दिन मनाया गया पंचीकरंन गुर्वे मध्य प्रदेश पत्रकार संगठन के अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी बाबा बहादे एकनाथ गुर्वे विनय शाहू आकाश खण्डाईत राहुल खण्डाईत रोशन कापसे आदि सभी पत्रकार ने बधाई दी *क्रांति सूर्य सामाजिक संस्था के सचिव* संदीप भक्ते का जन्म दिन के अवसर पर जिसमें सामाजिक संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति में जन्म दिन के अवसर पर सभी ने शुभकामनाएं दी और उज्वल भिविष्य कि कामना कि गई जिसमे संस्था के अध्यक्ष राहुल खण्डाईत पवन रबड़े सुभाष गडेकर तुलसीराम रूघे *सूर्य वंशी लोणारे कुन्बी समाज के लोगों ने जन्म दिन की दी बधाई* समाज के जनता के द्वारा भी संदीप भक्ते के जन्म दिन के अवसर पर सभी समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी शुभकामनाएं दी गाई जिसमें राजू खण्डाईत सुनील भानंगे राजेंद्र भक्ते नितिन वाठ सुखदेव गुर्वे नथ्यूजि शेन्डे संकर धुन्डे लक्ष्मण वाठ विलास खण्डाईत नेमलाल गायधने

