जुन्नारदेव ----- नगर के श्री नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में 24 जून सोमवार को सिकल सेल एनीमिया साप्ताहिक स्वास्थ परिक्षण एवं सिकल सेल एनीमिया जागरुकता अभियान के अंतर्गत एनसीसी के कैडेट और स्कूली बच्चों का परीक्षण किया गया, जिसमें विद्यालय प्राचार्य सीएस दीक्षित, एनसीसी ऑफिसर मनोज शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका वर्षा बंदेवार , जसवंत ठाकुर , बैजनाथ डेहरिया, और विद्यालय के सभी स्टॉफ सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जुन्नारदेव से प्रवीण डेहरिया, सुभाष मर्शकोले, दिलीप यदुवंशी एवं कमलनाथ यदुवंशी की उपस्थिति रही। विद्यालय के लगभग 125 विद्यार्थियों का सिकल सेल एनीमिया परीक्षण किया गया। एनसीसी के 33 कैडेटों का सिकल सेल एनीमिया परीक्षण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सी. एस. दीक्षित ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव से आए हुए परीक्षण कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

