बोरगांव । छिन्दवाड़ा जिला के मोहखेड़ विकास खंड के ग्राम वांढा में सच की आंख संवाददाता ने पहुंचकर जानकारी ली जहां नव तपा की भीषण गर्मी जहां पारा 44 45 डिग्री तक पहुंच रहा है जहां आम जनता का इस भीषण गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो रहा है वहीं ग्राम वांढा में इस भीषण गर्मी में एक आदिवासी महाराज अपने चारों और नव कुंड में अग्नि जलाकर बीच में बैठ कर तपस्या कर रहे है तपस्या में महाराज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिना शरीर पर कपड़े पहने प्रतिदिन बैठते हैं आसपास से भक्त परिक्रमा करते हैं भक्तों ने बताया की ये महाराज अन्नग्रहण नहीं करते हैं बचपन से ही पुजा पाठ में बहुत लगन है महाराज ग्राम वांढा के निवासी हैं स्वयं बजरंग बली भगवान ने इनको सपना दिया कि मुझे अपने हाथों में बिठाकर लेकर चलो और मेरी पूजा पाठ करो तब से महाराज पूजा पाठ में लग गए हैं, हनुमान जी और नौ देवी की पूजा पाठ सच्ची लगन से करते हैं नौतपा के बाद इसी स्थान पर एक झोपड़ी है जहां महाराज अपना दरबार लगाते हैं और दरबार में दूर-दूर से भक्त आते हैं सबकी मनोकामना भी पूर्ण होती है महाराज स्वयं दरबार में बैठकर भक्तों की समस्या बताकर उसका निराकरण करते हैं यह स्थान नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग सिल्लेवानी से लास कुकडीखापा मार्ग ग्राम बांढा में है जहां महाराज का दरबार लगता है, और इस भीषण गर्मी नौतपा में उनकी तपस्या देखने के लिए भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं,

