श्री दादाजी धूनीवाले दादाजी आंचलकुंड धाम मे शिव महापुराण व नौतपा एवं भंडारा प्रसाद का अंतिम दिन आज
25 मई से 2 जून तक प्रतिदिन श्री दादाजी आंचलकुंड धाम में भक्तों का आना-जाना एवं शिव महापुराण एवं लाखों श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन कर रहे भंडारा प्रसाद
बटकाखापा :- छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा और हर्रई विकासखंड के बटकाखापा के पास प्रसिद्ध सिद्ध स्थल जहां बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त अपनी मनोकामना लेकर श्री दादा जी दरबार आंचलकुंड धाम पहुंच रहे हैं और श्री दादाजी धूनीवाले दादाजी के दूारा हर वर्ष के साथ इस वर्ष भी नौतपा के पावन पर्व में श्री दादाजी धूनी वाले आंचल कुंड धाम श्री सुखराम दास जी महाराज के द्वारा 25 मई से 2 जून तक तपस्या स्थल पहुंचकर तप करते हैं इस ताप में जो अग्निकुंड के बीच में बिना वस्त्र के नौतपा की कड़कड़ाती धूप में लेट कर दो से तीन घटे चमत्कारिक तपस्या करते हैं इस चमत्कारिक तपस्या को देखने के लिए बड़े दूर-दूर से भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला और इस नौतपा के पावन पर्व में नवनिर्मित शिवजी का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई और ज्येष्ठ कृष्ण शुक्ल पक्ष नौतपा के उपलक्ष में नौ दिवसीय श्री महाकाल शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एंव शिव महापुराण भागवत कथा का आयोजन भी किया गया शिव महापुराण कथा वाचिका श्री अमृता जी के मुखारविंद से श्री दादाजी आंचल कुंड धाम में सभी भक्तों ने शिव कथा का आनंद लिया और दादाजी दरबार में अंतिम दिन श्री दादाजी के द्वारा हवन पूजन किया गया और सभी भक्तों ने भंडारा प्रसाद बड़े श्रद्धा और भक्ति से प्रसाद ग्रहण किया श्री दादाजी आंचल कुंड धाम में अंतिम दिन भक्तों का जनशैलाब देखने को मिला जहां जिले से लेकर अन्य जिले से और आसपास की कई ग्रामीण क्षेत्र शहरों से बड़े उत्साह और उमंग के साथ और बड़ी श्रद्धा से श्री दादाजी आंचल कुंड धाम पहुंचे और श्री दादा जी दरबार में श्री दादा जी की नौतपा एवं मेले और भंडारे का बड़ी श्रद्धा से ग्रहण किया ।

