ग्राम सेमरताल में नमामि गंगा जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के तहत पी एच ई डिपार्टमेंट की एसडीओ सुश्री प्राची घूरे के द्वारा ग्राम में लोगों को पीने के पानी के जितने भी स्रोत हैं उन्हें स्वच्छ व साफ रखने के बारे में बताया और पानी की जांच नियमित करते रहना चाहिए इसके लिए उन्होंने गांव वालों के सहयोग से पानी की जांच करना भी सिखाया हेडपंप से लाल पानी लाल पानी आ रहा है ऐसा गांव वालों ने बताया और एसडीओ मैडम द्वारा पानी के जितने भी स्रोत है उनकी तत्काल जांच कराई जाएगी और गांव में नया बोर की मांग की गई शीघ्र ही नया बोर कराने का आश्वासन दिया गया सरपंच महोदय से नया बोर हेतु प्रस्ताव भेजे शीघ्र ही बोर कराने का प्रयास किया जावेगा मनीष कैथवास द्वारा पीने के पानी का महत्व को बताया गया कि हमारी पृथ्वी पर मात्र तीन प्रतिशत जल ही पीने योग्य है इसलिए इस जल को हमें व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए और गांव वालों के सहयोग से ही हम किसी भी योजना को सफल कर सकते हैं जल जीवन मिशन जब से आया है हर घर में नल से पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही यह योजना आपके गांव में भी पूर्ण हो जाएगी और हर घर तक नल से जल प्राप्त होने लगेगा गांव वालों के सहयोग से श्रमदान कर पीने के पानी के कुएं की आस पास साफ सफाई की गई इस कार्यक्रम में जनमंगल संस्थान से देवेंद्र उपासने रामफल टेकाम, अखिलेश कोटारवंशी , रंजीता कश्यप ग्राम सेमरताल के सरपंच महोदय , सुश्री प्राची घूरे ,मनीष कैथवास गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

