सिवनी 10 जुलाई 24/ जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिवनी द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि जिले में विकासखंड स्तर पर कैपीटल कम्पनी हैदराबाद द्वारा सभी जनपद स्तर पर 01 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। आयोजित मेले क्रमश: केवलारी विकासखंड अंतर्गत एनआरएलएम कार्यालय में 15 जुलाई को, विकासखंड घंसौर अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय में 16 जुलाई को, विकासखंड धनौंरा अंतर्गत जनपद पंचायत परिसर में 18 जुलाई को, विकासखंड लखनादौन अंतर्गत जनपद पंचायत परिसर में 19 जुलाई को, विकासखंड छपारा अंतर्गत एनआरएलएम कार्यालय में 20 जुलाई को, विकासखंड बरघाट अंतर्गत एनआरएलएम कार्यालय में 22 जुलाई को तथा विकासखंड कुरई अंतर्गत जनपद पंचायत परसिर में 23 जुलाई को एवं विकासखंड सिवनी अंतर्गत जनपद पंचायत परिसर में 24 जुलाई को आयोजित होगा। आयोजित रोजगार मेले में सिक्यूरिटी गार्ड तथा सुपरवाईजर पद के लिये आवेदन लिया जावेगा

