महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने सभी विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के दिये निर्देश
बस सेवा, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, लाइब्रेरी आउटलेट,
विद्यावान का उद्घाटन और मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का होगा प्रसारण
छिन्दवाड़ा/ 13 जुलाई 2024/ शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जिले के शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को उन्नत कर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्रदान किया गया है, जिसका उद्घाटन 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण देखा व सुना जायेगा। कार्यक्रम में कॉलेज में नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ ही कॉलेज में स्थापित भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, म.प्र. हिंदी ग्रंथ अकादमी के लाइब्रेरी आउटलेट काउंटर, विद्यावान का अवलोकन और विद्यार्थियों के लिये बस सेवा प्रारंभ की जायेगी ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री भारत घई ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। साथ ही सभी महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को भी सूचित किया जा रहा है, कि उद्घाटन समारोह में अनिवार्य रूप से सुबह 9.30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित रहें ।

