अनुष्का एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी संबंधता मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने पौधारोपण किया
जिला छिंदवाड़ा थाना दमोह परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत थाना दमुआ में किया गया अध्यक्षा जीतिका विश्वकर्मा द्वारा बताया गया क्या हमारी प्रकृति हमारी धरोहर है पर्यावरण की विशेष महत्वता हमारे समाज के लिए वरदान है । थाना प्रभारी यादव जी ने भी एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ चढ़कर के हिस्सा लिया जिसमें नीम आंवला आम जामुन कटहर करंजी पीपल व अन्य 100 पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर दमुआ थाना प्रभारी श्रीमान प्रेम लाल यादव जी डेहरिया जी हितेंद्र जी व थाना स्टाफ दमुआ छबिलाल मालवीय जी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

