सूत्रों के मुताबिक पार्टी मनाने गए थे लड़के
कूदने से हुई मौत
शाम का है मामला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी पुलिस
आज को अजय फरतोड़े पिता वासुदेव उम्र 22 साल निवासी मोहगांव द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि अपने अन्य साथी भीवराज राउत, लक्ष्मण चौरे, पुरुषोत्तम सेवते के साथ पिकनिक मनाने जामलापानी डैम गए थे जहां पर करीब ढाई बजे खाना खाया उसके बाद भिवराज राउत पिता सोमाजी उम्र 24 साल निवासी मोहगांव अपने कपड़े उतारकर डैम में नहाने कूदा था जो कुछ समय बाहर नहीं आने पर साथी लक्ष्मण चौरे व पुरुषोत्तम के द्वारा डैम के पानी में तलाश की गई जो नहीं मिलने पर थाना मोहगांव में गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया गया है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर गुमशुदा भिवराज की तलाश पतासाजी की गई जो अंधेरा होने तक नहीं मिला, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया है गुमशुदा की तलाश जारी है !

