एक पखवाड़े के लिए समस्त वाहनों की आवाजाही होगी अवरुद्ध, 8 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से एक पखवाड़े तक होगी आवाजाही बंद
जुन्नारदेव---- आगामी 8 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से श्रीराम तिराहे से जुन्नारदेव शहर पहुंच मार्ग को नियमित आवागमन से पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। लगभग एक पखवाड़े तक जारी रहने वाला यह प्रतिबंध के चलते इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के छोटे, बड़े या मझौले वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। प्रशासन ने ट्रांसपोर्टर, आमजन, जनप्रतिनिधिगण एवं पत्रकारों के साथ शनिवार को हुई एक बैठक के उपरांत यह बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन का यह फैसला जुन्नारदेव-तामिया सड़क मार्ग तथा उड़ान पुल के निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने, निर्माण कार्य के दौरान होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को टालने तथा निर्माण कार्य को द्रुत गति से पूर्ण करने के उद्देश्य से लिया है। अब जुन्नारदेव शहर के भीतर पहुंचने वाले इस मार्ग के बंद हो जाने के बाद प्रशासन के द्वारा अन्य तीन वैकल्पिक मार्गो से आवागमन की सुविधा बहाल करने की व्यवस्था बनाई गई है। इसमें पहला विकल्प दमुआ मार्ग पर स्थित मां खेड़ापति मंदिर से कपूर चाल होते हुए अष्टभुजा चौक से जुन्नारदेव शहर के भीतर पहुंचा जा सकेगा। दूसरा विकल्प दांतला मार्ग से वार्ड क्रमांक 7 लोको/सिनेमा रोड से जुन्नारदेव शहर में आया जा सकता है। बड़े एवं भारी वाहनों के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष रूप से परासिया की ओर से इकलहरा होते हुए मोरकुंड से टाटरवाड़ा पहुंचकर जुन्नारदेव शहर में प्रवेश किया जा सकता है। शनिवार को आयोजित इस बैठक में यह भी तय किया गया कि इस मार्ग पर आवागमन के प्रतिबंध की इस संपूर्ण कार्रवाई के लिए स्थानीय नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क निर्माण कंपनी के मध्य साझा समन्वय होगा। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण की कार्य प्रगति की रिपोर्ट सड़क निर्माण कंपनी को स्थानीय प्रशासन को प्रत्येक 3 दिन में देना होगा। वहीं सड़क निर्माण कंपनी इस कार्य को 10 से 15 दिनों में पूर्ण कर लेने की बात भी कही गई है।
आवागमन में प्रतिबंध का यह है कारण -----बीते लगभग 30 वर्षों के लंबे अंतराल के उपरांत जुन्नारदेव-तामिया के 26 किलोमीटर लंबे जर्जर सड़क निर्माण का अब कायाकल्प हो रहा है। इस सड़क का निर्माण एशियाई विकास बैंक के द्वारा प्रदत्त रुपए 133 करोड़ की सहायता से किया जा रहा है। संभवत: मध्य प्रदेश का यह पहला ऐसा उड़ान पुल और सड़क का निर्माण कार्य है जो एशियाई विकास बैंक के शत प्रतिशत सहायता से किया जा रहा है। इस सड़क और उड़ान पुल का निर्माण नोएडा/गुरुग्राम की कंपनी एएस कंस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है।
बैठक के दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेल्यूड तहसीलदार प्रीति पटेल थाना प्रभारी राकेश बघेल, एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

