जुन्नारदेव ----- प्रकृति को हरा भरा रखने और संजोने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलाया जा रहा है शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ संगीता वाशिंगटन एवं एनएसएस अधिकारी डॉ रश्मि नागवंशी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के विद्यार्थियों सहित एनएसएस अधिकारी एवं अतिथियों ने एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण कर पौधों को मां का नाम दिया एवं पौधों की देखरेख की शपथ भी ली दो नागवंशी द्वारा इस अभियान में विद्यार्थियों से कहा गया कि वह अपने जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण एवं सेकंड वृक्षारोपण के उद्देश्य से पौधारोपण कर नेक कार्य करें। अतिथि के रूप में शासकीय पेंचवेली महाविद्यालय परासिया से डॉ प्रभाती आमरवंशी द्वारा अपने उद्बोधन में प्रकृति को हरा भरा रखने और संगीन के लिए पौधारोपण की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए गए। प्रभारी प्राचार्य डॉ वाशिंगटन द्वारा बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव और तापमान को कम करने के लिए पौधारोपण के साथ-साथ पौधों को वृक्ष बनते तक उनकी देखरेख करने की बात कही गई कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया एक पेड़ मां के नाम अभियान
July 07, 2024
0
राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया एक पेड़ मां के नाम अभियान
Tags

