पीए तो बन गए पर होगी कार्यवाही
..कई ग्राम पंचायतों में अपनी कार्यप्रणाली से अक्सर विवादों में रहने वाले सचिव चाणक्य चौबे एक बार फिर चर्चा में हैं, दरसल वारासिवनी विधायक विवेक पटेल के पी ए बनने से एक माह पूर्व ही पंचायत ड्यूटी से गायब हो गए जिससे ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हुए बकायदा इनकी शिकायत भी की गई,और ग्राम पंचायत को ताला भी लगाया गया।
बालाघाट ग्राम पंचायत बगदरा में पदस्थ सचिव चाणक्य चौबे पिछले एक माह से पंचायत में ड्यूटी से नदारद रहे है,जिसके कारण ददरहा है,इसका कारण जानने पर ग्राम के सरपंच,पंच को पता चला कि सचिव चौबे वारासिवनी विधायक के निज सहायक बनने वाले है लेकिन निज सहायक बनने से एक माह पूर्व ही अपनी सचिव की ड्यूटी पर न जाने के टशन से पंचायत के जन प्रतिनिनिधि और ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है,वंही सचिव के न आने से पंचायत के कार्य ठप्प होने के कारण ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला जड़ दिया गया.विधायक के निज सहायक बनने के आदेश जारी होने के एक माह पूर्व ही ड्यूटी से नदारद रहने वाले सचिव चाणक्य चौबे की शिकायत पर बालाघाट जनपद पंचायत सीईओ एम कुलस्ते ने वेतन रोकने सहित कार्यवाही का भरोसा जताया है,तो वंही पंचायत की परेशानी को देखते हुए सचिव की नियुक्त करने का आश्वासन दिए है।

