एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पार्षद ने किया पौधारोपण
जुन्नारदेव ----- पर्यावरण को संरक्षित और संगठित रखने के लिए लगातार शासन प्रशासन नई मुहिम चला रहा है इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग मां के नाम पौधों का रोपण कर रहे हैं इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रमोद वंदेवार द्वारा वार्ड में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किया गया। उन्होंने वार्ड वासियों से भी अपील की है कि वह शुभ अवसरों पर पौधों का रोपण जरूर करें साथ ही वर्तमान में शासन प्रशासन की मुहिम एक पेड़ मां के नाम से जोड़कर पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा रखने में सहयोग प्रदान करें।

