जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव विकासखंड के हनोतिया संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बगदरी हाई स्कूल में शुक्रवार को ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में मनमानी फीस ली जा रही है, शिक्षा का स्तर गिर रहा है और शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाह हैं। पिछले सत्र में दसवीं कक्षा में केवल 30 में से 5 बच्चे ही पास हुए थे, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन से फीस में कटौती, शिक्षा का स्तर सुधारने और शिक्षकों को जवाबदेह बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल बिल्डिंग में स्कूल का नाम तक नहीं लिखा गया है और ना ही बोर्ड लगाया गया है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक पति पत्नी एक ही स्कूल में अध्यापन कराने की जगह अपनी ही बातों में खोये रहते हैं। जिस कारण उनका ध्यान विद्यार्थियों की ओर नहीं रहता है जिसके चलते स्कूल का रिजल्ट कम होता चला जा रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही स्कूल की शिक्षा और स्टार में सुधार किए जाने की मांग की है नहीं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन की राह लेने की बात कह रहे हैं। साथ ही जिला कलेक्टर को शिकायत की बात भी ग्रामीणों द्वारा कही गई है।
बगदरी हाई स्कूल में विवाद, ग्रामीणों ने लगाई शिक्षकों पर गंभीर आरोप
July 07, 2024
0
बगदरी हाई स्कूल में विवाद, ग्रामीणों ने लगाई शिक्षकों पर गंभीर आरोप
Tags

