खबर का असर
खामखेड़ा के हेण्डपम्प ने उगला आयरन युक्त लाल पानी पंचायत की सतर्कता से पीएचई विभाग ने बन्द कराया हैंड पम्प
घोड़ावाड़ी
खामखेड़ा पंचायत के आश्रित तीन गांव में से एक गांव खामखेड़ा में दुर्गा स्टेज के समीप बंशी के घर के पास पीएचई विभाग के जरिए हेण्डपम्प के लिए किए गए एक बोरवेल में आयरन युक्त पानी निकल पड़ा । लाल रंग की अधिकता की वजह से ग्रामीणों ने उपयोग करने से पहले इसकी शिकायत पहले पंचायत और फिर पीएचई विभाग के तकनीकी उपयंत्री को दी । पीएचई विभाग ने पानी की लेबोटेरी जांच कराई और अंततः इस हेण्डपम्प को उपयोग के लायक नही मानकर इस हैण्ड पम्प को बन्द करवा दिया । ग्रामीण ... ने बताया कि गांव के शिव मंदिर के पास स्थित हैंडपंप से बारिश के समय से लाल पानी आ रहा था । ग्रामीणों का अनुमान था कि पाइप लाइन में रिसाव या अन्य किसी वजह के कारण ऐसा हो रहा है। उन्होंने इस समस्या की शिकायत पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में की वही दो बार स्थानीय अखबारों में भी समस्या के निराकरण बाबद खबरे प्रकाशित कराई ।,
उधर पीएचई विभाग के उपयंत्री श्री नेताम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग ने ध्यान देकर सम्बन्धित हेण्डपम्प से निकले पानी की सैम्पलिंग लेकर पानी की जांच कराई । जांच में आयरन की मात्रा तय मानकों से ज्यादा पायी गयी जो ग्रामीणों की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती थी ।ऐसे में विभाग ने तत्काल इस हैंड पम्प को बन्द करवा दिया है ।पीएचई उपयंत्री के मुताबिक गांव में हर घर नलजल योजना संचालित सरपंच पुलकराम अहके ने बताया खामखेड़ा रैयत गांव कुल सात हैण्डपम्पस स्थापित हैं । इनमें से कुल 6 हेडपप चालू स्थिति में है । यहाँ जल जीवन मिशन योजना भी संचालित है । वर्तमान जनसंख्या के अनुपात में ग्राम वासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो रहा है । दुर्गा स्टेज के पास बंसी के घर वाला हैडपप को लाल खराब पानी आने की वजह से बंद किया जा चुका है ताकि ग्राम की जनता के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े ।

