जुन्नारदेव ---- जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पालाचौरई के कृषक राधेश्याम पवार के खेत में रिज बेड विधि से अरहर की खेती की जा रही है जिसका निरीक्षण करने कृषि विभाग के अधिकारी पालाचौरई पहुंचे और कृषक के खेत में हो रही खेती का निरीक्षण किया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया एस एस मरकाम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जुन्नारदेव चूड़ामन सोनारे, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं कृषक हेमराज पवार ने पुसा अरहर 16 का अंकुरण एवं कृषि की तकनीक को कृषक के खेत में पहुंचकर देखा और फसल की उन्नत तकनीक के संबंध में चर्चा भी की।

