द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आर.के दादौरिया व एल. एक्स फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर एल.एक्स यादव के बीच बैठक हुई और कई मुद्दो पर चर्चा की जिसमें सबसे पहला मुद्दा मध्यप्रदेश में बाहर से शूट करने तो बहुत सारे प्रोडक्शन आ रहे है और यहाँ आ कर फायदा भी ले रहे है साथ ही लोकल कलाकारों को काम भी मिल रहा है परंतु बड़े किरदार बाहर से ही शॉटलिस्ट होने के कारण लोकल कलाकार ग्रोथ नहीं कर पा रहे है साथ ही लोकल प्रोडक्शन को भी प्रोजेक्ट बनाने में कई तरीके की समस्या का सामना करना पड़ता है और उन्हें किसी भी तरीके की सहायता प्राप्त नहीं होने के कारण यही तक सीमित हो कर के रहजाते है इस लिये अब द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन व एल.एक्स फिल्म प्रोडक्शन ने एक टीम गठित कर इस पर चर्चा की और इस पर कार्य का शुभारंभ भी कर दिया बारिश के बाद लोकल कलाकारों को लेकर प्रोजेक्ट शुरू करेंगे इसी संदर्भ में कई कलाकारों से मुलाकात भी हुई।

