छात्र संगोष्ठी में उपस्थित एबीवीपी के कार्यकर्ता।
खातेगांव।अभाविप के 76वें स्थापना दिवस एवं “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के उपलक्ष्य में मालवा प्रांत की खातेगांव नगर ईकाई द्वारा ‘छात्र संगोष्ठी’ कार्यक्रम एमराल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप देवास जिला संयोजक प्रणय पांचाल उपस्थित रहे,जिन्होंने विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की यात्रा के बारे में विद्यार्थियों को बताया ।विद्यालय के संचालक श्री बाथोले सर ने विद्यार्थी अनुशासन के बारे में बताया ।कार्यक्रम के बाद सत्र 2024-25 के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खातेगांव की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। जो की इस प्रकार से रही नगर अध्यक्ष अर्पित सर, नगर मंत्री पार्थ शर्मा, नगर उपाध्यक्ष संदीप सर ,अभिषेक सर, नगर सहमंत्री बादल ,बंधन ,आदर्श, हरिओम, नगर महाविद्यालय प्रमुख अभय, नगर महाविद्यालय सहप्रमुख तुषार, नगर विद्यालय प्रमुख हैरंभ, नगर विद्यालय सहप्रमुख युवराज, नगर Sfd प्रमुख आदित्य, नगर Sfd सह प्रमुख नैतिक, नगर Sfs प्रमुख पीयूष, नगर Sfs सह प्रमुख विनोद, नगर खेलो भारत प्रमुख सचिन, नगर खेलो भारत सह प्रमुख गौरव, नगर कलामंच प्रमुख रवीना, नगर कलामंच सह प्रमुख आकृति, नगर छात्रावास प्रमुख देव, नगर सोशल मीडिया प्रमुख सुमित, एवं सौरभ,आर्यन और सूरज नगर करकारिणी सदस्य रहे।

