मोहखेड़:-भाजपा मंडल मोहखेड़ अंतर्गत निशानदरयाव शक्ति केंद्र अंतर्गत आने वाले बूथ अध्यक्षों के लिए जाखावाडी के खेडापति माता मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया.सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा मंडल मोहखेड़ महामंत्री अनिल विशवकर्मा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गगन घटकड़े, आईटी सेल प्रभारी हरिश पवार,पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रूपेंद्र शेरके,पूर्व मंत्री प्रतिनिधि राजू पवार,पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र कुमरे और बैंठक प्रभारी राजकुमार सोनी समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सर्व प्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एंव शयामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण और पूजा अर्चना की गयी.इसके बाद बूथ अध्यक्षों व समिति कार्यकर्ताओं को भाजपा भगवा गमछे व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया
बैठक प्रभारी राजकुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसा राजनीतिक दल है जो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करता है और आज ऐसा ही एक कार्यक्रम निशानदरयाव शक्ति केंद्र के जाखावाडी में आयोजित किया गया है, जिसमें बूथ अध्यक्षो को सम्मानित किया जा रहा है.युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन घटकड़े ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना पास किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण का वाचन भी किया गया।भाजपा मंडल मोहखेड़ महामंत्री अनिल विशकरमा ने बताया कि शक्ति केंद्र सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ता का सम्मान करना हमारे लिए गौरव का पल है, जो उसकी चुनाव में बूथ स्तर पर किए गए परिश्रम का फल है। जिसकी दम पर भाजपा सरकार ने प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की व देश में एक बार फिर भाजपा सरकार मोदी सरकार आई। उन्हां ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता देवतुल्य है।इस दौरान कार्यक्रम में चमन खरपुसे, सुखदयाल सीलू,नागोराव डिगरसे, अजमेरसिंह रैतवार,सिरपत खरपुसे,कन्हैया चौरे,शिवमन नागरे,प्रसुन फरकारे,अर्जुन चौरे,तुकाराम पवार,रघुनंदन कड़वे,कृपाराम खरपुसे, अनिल परतेती, मनेश धुर्वे, देवेन्द्र फरकारे,सुखदेव मानमोड़े,पवन कोड़ले,रामप्रसाद खरपुसे, राजू फरकारे, वासुदेव खरपुसे, दिमाकचंद,अर्जुन खरपुसे, साबू पवार समेत भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

