सराहनीय कार्य कि क्षेत्रवासियों ने कि प्रशंसा
खातेगांव/शनिवार को दिन में लगातार वर्षा होने से सगोदा मार्ग अजनास नाला उफान आ गया। जिससे अजनास सगोदा मार्ग बंद हो गया पूर्व वर्ष इसी नाले में तीन युवक ने जान गंवा दी लेकिन इस वर्ष थाना प्रभारी विक्रांत झांझोंट को जैसे ही पता चला तत्काल दलबल के तैनात हो गए।स्कूल के बच्चे, राहगीरों एंव पशुपालक ,कृषकों को नदी का पानी पुल से कम होने के बाद आवागमन चालू किया। रुके सभी राहगीरों के निकल जाने के बाद फिर रवानगी ली।यह सराहनीय कार्य से सभी लोगो ने उन्हें बहुत सराहना कि थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट, नरेन्द्रसिंह ठाकुर उपनिरीक्षक ,गजेन्द्रसिंह राजपूत प्रधान आरक्षक, रविंद्रसिंह तोमर प्रधान आरक्षक, सादिक खान ग्राम चौकीदार बहुत सहयोग किया।

