बिछुआ न्यूज़:- बिछुआ छिंदवाड़ा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी समिति छिंदवाड़ा के द्वारा आज दिनांक 07/07/2024 दिन रविवार को गुरु रविदास धाम खिरकापुरा वार्ड नंबर 23 छिंदवाड़ा मे रविदास समाज की बैठक रखी गई बैठक मे विशेष अतिथि के रूप मे राज्य शासन वन पर्यावरण मंत्री दिलीप अहिरवार उपस्थित हुए समाज के सभी लोगो ने उनका पुष्प माला से स्वागत किया गया। मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने उद्वोधन मे कहा की हमारे समाज के निम्न तपके के लोगो आगे बढ़ाने के लिए हमे एक साथ सहयोग करना होगा गुरु रविदास जी के विचारों पर चलना होगा समाज मे व्याप्त बुराइयों को छोड़ना होगा । समाज के वरिष्ठ जन ने भी अपने विचार रखे गए उसके पश्चात प्रतेक रविवार की तरह इस बार बी गुरु रविदास जी की बिशेष आरती एवं अरदास की गई मिठाई परसादि वितरित किया गया गुरु रविदास जी के जयकारो के साथ बैठक का समापन किया गया।
बैठक मे रविदास समाज के जिला अध्यक्ष श्याम डोले, कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक बिंझाड़ेकर, महिला अध्यक्ष सोनम अहिरवार, युवा अध्यक्ष शिवप्रकाश मंडराहा , पूर्व अध्यक्ष कमता प्रसाद अहिरवार , पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अहिरवार , पूर्व अध्यक्ष अरुण चोखे , पूर्व अध्यक्ष विक्रांत अहिरवार , पार्षद जगदीश गोदरे , पूर्व पार्षद सभापति मनोज चौरे, राजकुमार गोनेकर , एस.पी. सिवतिया, देवी प्रसाद झाडाने, राजेश डोले, नीरज अहिरवार , अजय बघेल , संतोष रविकर , दुर्गा पीपले , संध्या बिंझाड़ेकर ,धनराज वर्मा ,विनोद छिपने , संजय डोले, रामकिशन पहाड़े , जितेंद्र पिपले एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

