जुन्नारदेव----- जुन्नारदेव पुलिस द्वारा शुक्रवार 5 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर अफवाह फैलाने एवं सांप्रदायिक सौहार्दता बिगाड़ने के उद्देश्य से शहर के लोकल व्हाट्सएप ग्रुप में एक फोटो वायरल की गई थी जिसमें लिखा गया था कि जुन्नारदेव विशाला में 6-7 गौवंश को मारकर डाल दिए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल ही उक्त सूचना की सत्यता की जांच की गई तो विशाला जुन्नारदेव में फोटो के आधार पर कोई मृत गौ वंश नही मिले। वायरल फोटो असत्य एवं भ्रामक पाई गई । ग्रुप में फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर क्षेत्र में अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं आमजन की धार्मिक भावनाएं भड़काने का कार्य किया गया है, जिसके विरुद्ध थाना जुन्नारदेव में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्र 293/24 धारा 299, 353(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त फोटो को ग्रुप में वायरल करने वाले अन्य ग्रुप में फॉरवर्ड करने वाले आरोपियों के संबंध में साइबर सेल की सहायता से शीघ्र पहचान कर उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है

