ग्रामीण मंडल दमुआ में भाजपा की श्रेष्ठ जीत को लेकर जताया आभार।
दमुआ। भाजपा ग्रामीण मंडल दमुआ के छिंदीकामथ शक्तिकेंद्र में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के सांसद विवेक बंटी साहू की बड़े अंतर से जीत को लेकर आभार व्यक्त किया गया। मालूम हो कि ग्रामीण मंडल दमुआ ने अपने क्षेत्र में 5,718 वोटो से सांसद विवेक साहू के लिए जीत दर्ज कराई । इस बड़ी जीत पर लोक सभा के लिए दायित्ववान बने भाजपा जिला संयोजक योगेश साहू ने भी आभार जताया। इस दौरान शक्ति केंद्र पर विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज भौरे, जनपद अध्यक्ष सविता बोसम, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राखी पाटिल, किमो जिला महामंत्री सिपतराम यदुवंशी, सरपंच रामभऊ कुड़ापे, दीपक डेहरिया, शिवराज वरकड़े, उर्मिला यादव, सुरेश यदुवंशी, मतर दर्शमा, अनिल आरसे, मुकेश बचले, मंगलू यदुवंशी, डबलू यदुवंशी सहित वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

