सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर को स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मी बढ़ाने अवगत कराया
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों की शासकीय शालाओं में शिक्षकों और स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को लेकर सासद श्री बंटी विवेक साहू ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के माध्यम से दौरे के दौरान लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय शाला में शिक्षकों और स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए अवगत कराया है। ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत की थी की स्कूल है लेकिन शिक्षकों की कमी है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से स्वास्थ्य की सुविधाओं पर असर पड रहा है। शिक्षा स्वास्थ्य की समस्या को संज्ञान में लेते हुए सांसद श्री बंटी साहू ने कलेक्टर को अवगत करा कर शीघ्र ही नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा।

