ट्राइसिकल और बैसाखी पाकर दिव्यांग को मिली राहत
छिन्दवाड़ा/ 30 जुलाई 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आमजन की समस्यायों की सुनवाई के लिए प्रत्येक मंगलवार को जिला एवं विकासखंड स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह जिले के दूरस्थ अंचलों से आए ग्रामीणों और शहरवासियों की समस्यायों की सुनवाई पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हैं। इसी कड़ी में आज आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल ने श्रीमती मालती साहू को ट्राइसिकल एवं बैसाखी प्रदान की। ट्राइसिकल एवं बैसाखी मिल जाने से दिव्यांग श्रीमती साहू को बड़ी राहत मिली है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण छिन्दवाड़ा श्री पी.राजोदिया ने बताया कि सामाजिक और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कलेक्टर ऑफिस के सामने वाले मैदान में एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिये चिन्हाकन शिविर का आयोजन फरवरी 2024 में किया गया था। इस शिविर में श्रीमती मालती पति मनोहर साहू निवासी बोदरी पुल परासिया रोड काशी नगर छिन्दवाड़ा को चिन्हित किया गया था।

