जुन्नारदेव :-विगत दिवस रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में शासकीय माध्यमिक शाला बरेलीपार में गुरु वंदन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कार्यक्रम संस्था के मुखिया शरद कुमार शिववेदी शिक्षक द्वारा किया गया।
शाला के समस्त अतिथि शिक्षकों , विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा पूजन किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शाला के सभी गुरुजनों को तिलक वंदन लगाकर चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया । गुरु वंदना की प्रस्तुति छात्रा स्नेह बारसे द्वारा नृत्य व गायन के साथ किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख शिववेदी द्वारा सभी विद्यार्थियों का अपने उद्बोधन में आशीर्वचन के साथ मार्गदर्शन किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय में रामायण स्तुति ,सुन्दरकाण्ड का पाठ व गायन किया गया। इस प्रकार शिक्षक शिववेदी द्वारा विद्यालय में नवाचार किया गया। जिससे सभी विद्यार्थियों में रामायण के प्रति आस्था व श्रृद्धा के साथ महाकाव्य रामायण की जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा तपस्या नागवंशी, रोशनी उईके, कौशल्या ईवनाती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अतिथि शिक्षक सुश्री रोशनी ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन रहा।

