छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव-
नगर की होनहार सहायक प्राध्यापक रश्मि पटेल जुनेजा ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर अप्रतिम उपलब्धि प्राप्त की है। इन्होंने यह डिग्री प्रबंधन विषयांतर्गत "एन एवालुएटिव स्टडी ऑफ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना विद स्पेशल रिफरेंस जबलपुर डिवीज़न" विषय पर शोध प्राप्त कर हासिल की है। यह शोध मध्य प्रदेश के जबलपुर डिवीजन के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सन 2015 से 2020 के दरमियान के मूल्यांकन पर आधारित है। नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय के फिलासफी विभाग के द्वारा उन्हें यह डिग्री प्रदान की गई। इस शोध में उनका मार्गदर्शन उपसंचालक डॉक्टर मुजाहिद सिद्दीकी के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा नगर की यह होनहार रश्मि पटेल जुनेजा वर्तमान में नागपुर के डॉ आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, दीक्षाभूमि में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली "नेट" परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री अजित पटेल, माता श्रीमती उज्जवला पटेल व परिजनो एवं गुरुजनों को दिया है।

