एक पेड़ मां के नाम अभियान
। कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देशन एवं जन ''एक पेड़ मां के नाम' अभियान शासकीय प्राथमिक वक्र संकुल केंद्र दवा विकासखंड जुन्नारदेव शिक्षा विभाग में हुआ पौधा रोपण पेड़ लगा कर मौसम को बनाओ अपने अनुकूल तभी मिलेगे खाने को फल फूल और आक्सीजन इसी के साथ साला प्रधान पाठक इंदिरा और प्राथमिक शिक्षिका यामिनी उईके सर अपनी स्कूल में छात्राओं के साथ पौधारोपण किया इस दौरान छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे। शासकीय प्राथमिक शाला भखरा, संकुल केंद्र दमुआ, विकासखंड जुन्नरदेव में.. शिक्षा विभाग एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती इंदिरा बर्दे और प्राथमिक सिक्षिका यामिनी उइके द्वारा अपनी शाला के छात्रों की सहायता से आम,गुलमोहर,नीम आदि पौधो का वृक्षारोपण किया गया..अतः शाला के छात्रों द्वारा इस अभियान में खासा उत्साह और रुचि देखने को मिली..साथ ही शिक्षक और छात्र द्वारा अपनी शाला स्तर से व्रक्षों की सुरक्षा हेतु जुगाड और प्रयास किए गए...साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्ष के लाभ बताए और बच्चो को जागरूक किया गया।

